सुन्नी. उपमंडल अधिकारी (नागरिक), सुन्नी राजेश वर्मा द्वारा प्राथमिक पाठशाला जमोग, माध्यमिक पाठशाला जमोग तथा आंगनवाड़ी केंद्र जमोग का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में रिकॉर्ड संधारण, स्वच्छता व्यवस्था, तथा मिड-डे-मील योजना की विस्तृत समीक्षा की।
जाँच में पाया गया कि कुछ विद्यालयों में रिकॉर्ड उचित रूप से संधारित नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण में यह भी सामने आया कि केंद्र में बच्चों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रहती है।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक) राजेश वर्मा ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मिड-डे-मील में बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार पोषक आहार उपलब्ध करवाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, विद्यालय एवं आंगनवाड़ी से संबंधित सभी रिकॉर्ड का नियमित, सही एवं अद्यतन संधारण सुनिश्चित किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएँ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया तथा विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए।