SHIMLA. शिमला शहर में अवैध रूप से बैठे तहबाजारियों पर की जा रही नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ सीटू और तहबाजारी यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। तहबाजारियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और नगर निगम संयुक्त आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर स्ट्रीट वेंडर एक्ट को लागू करने की मांग की। साथ ही तहबाजारियों को हाई कोर्ट के आदेशों की आड़ में उजाड़ने के आरोप लगाए।
बीते रोज भी नगर निगम की टीम ने लक्कड़ बाजार में अवैध रूप से बैठे तहबाजारियों का सामान जब्त किया जिस पर काफी हंगामा भी हुआ।इस दौरान छीनाझपटी में एक महिला की बाजू भी टूटी है। महिला ने आज प्रदर्शन के दौरान बताया कि वह 15 साल से अपनी रेहड़ी लक्कड़ बाजार में लगा रही है लेकिन आज तक इस तरह की कोई कारवाई नहीं हुई। नगर निगम को कई बार रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया लेकिन आज तक उन्हें रजिस्टर नहीं किया गया है।
इस दौरान सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2014 में स्ट्रीट वेंडर एक्ट बनाया है और तहबजारियों को बसाने का उसमें प्रावधान किया गया है लेकिन नगर निगम शिमला तहबाजारियों को बसाने के बजाय उजाड़ने का काम कर रहा है। हाई कोर्ट को भी गुमराह करने की नगर निगम ने कोशिश की है। नगर निगम शिमला तहबाजारियों की रजिस्ट्रेशन कर स्ट्रीट वेंडर एक्ट को लागू करने का काम करे अन्यथा सीटू आंदोलन को उग्र करेगा।