करसोग के दो और गांव चैरा और खबरौट बेलुढांक तंबाकू मुक्त घोषित,,स्वास्थ्य ब्लॉक करसोग के अंतर्गत आते हैं दोनों गांव

 

करसोग। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत करसोग क्षेत्र में तंबाकू नियंत्रण प्रयासों को सशक्त करते हुए दो और गांवों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। उपमंडल करसोग की दूरदराज की ग्राम पंचायत परलोग के चैरा और खबरौट बेलुढांक गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है।


खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू नियंत्रण नियमावली के अनुसार चैरा गांव को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आकलन के अनुसार 160 में से 160 अंक मिले है। जबकि ग्राम पंचायत परलोग के ही खबरौट बेलुढांक, गांव को 160 में से 140 अंक मिले है।

डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार के नशा उन्मूलन अभियान को नई दिशा और गति प्रदान करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त पहल, ग्राम स्तर पर जागरूकता और लोगों की सक्रिय भागीदारी के परिणामस्वरूप ये दोनों गांव तंबाकू मुक्त मानकों पर खरे उतरे हैं।

उन्होंने बताया कि नशे जैसी बुराई से मुक्त समाज बनाने के लिए जनसहभागिता सबसे महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे भविष्य में भी इसी जागरूकता और अनुशासन के साथ अपने गांवों को तंबाकू मुक्त बनाए रखने में सहयोग देते रहें।

उन्होंने बताया कि करसोग क्षेत्र के इन गांवों का तंबाकू मुक्त होना क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक कदम है और इससे तंबाकू मुक्त युवा अभियान को और अधिक गति एवं मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *