शिमला। हिमाचल सरकार ने गुरुवार को 3 साल पूरे करने पर मंडी में जन संकल्प सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का अधिकारियों को लेकर खुले मंच से दिया बयान सुर्खियों में है. अब इस बयान पर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. डीटी CM मुकेश अग्निहोत्री के बयान से उलट चंद्र कुमार ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री का बयान किसी विशेष अधिकारी के प्रति उनकी धारणा हो सकती है. कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से मुकेश अग्निहोत्री ने कहा था कि कुछ अफ़सर कांग्रेस सरकार होते हुए भाजपा नेताओं के घर हाजिरी लगा रहे हैं. अग्निहोत्री ने कहा कि रात के अंधेरे में हम साजिश रचने वाले अफ़सरों को निपटा देंगे. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा CM सुक्खू से कहना चाहूंगा- अफ़सरों से दोनों हाथ से निपटो.
– कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के 3 साल के जश्न कार्यक्रम में बड़ी तादात में लाभार्थी पहुंचे थे. प्रदेश के कोने-कोने से लोग मंडी पहुंचे थे. उन्होंने भाजपा के आरोपी का खंडन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है. रैली में सभी नेताओं ने अपने विचार रखे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यक्रम से पहले इसे फ्लॉप बता रही थी. लेकिन, जितनी बड़ी तादात में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए, उससे विपक्ष स्कपका गया है.