पराला शिफ्ट नहीं होगी भट्टाकुफर फल मंडी, मंत्रियों ने किया मंडी का निरीक्षण

शिमला, 19 जुलाई।  राजधानी शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी ठियोग के पराला में शिफ्ट नहीं होगी। बागवानी मंत्री जगत नेगी और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बुधवार को फल मंडी का निरीक्षण करने पहुचे। 

उन्होंने मंडी के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया और मंडी के सुरक्षित हिस्से में ही कारोबार शुरू करने की बात कही और इसके लिए कमेटी का गठन भी किया जो 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही आढ़तियों को  किलो के हिसाब से ही सेब खरीदने की सख्त हिदायत दी।इसके अलावा आढ़तियों बागवानों की समस्याओं को सुना।

इस दौरान पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यह मंडी सबसे पुरानी मंडी है और इसके साथ कई लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है लेकिन कुछ लोगों द्वारा गलत स्थिति बताकर इसे शिफ्ट करने की बात कही जा रही है लेकिन यह मंडी यहां से शिफ्ट नहीं होगी इस मंडी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन दूसरा हिस्सा पूरी तरह से सुरक्षित है। वहाँ पर कारोबार किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया है जोकि 24 घण्टे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ओर वही पर सेब का कारोबार होगा।

उन्होंने कहा कि इस मंडी के ऊपर से मलबा गिरा है और एक हिस्सा श्रतिग्रस्त हो गया है सरकार इसके लिए गभीर है यहाँ पर सभी लोगो की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी सरकार  की है ऐसे में पूरी ऐहतियात बरती जाएगी। वही उन्होंने कहा कि सेब किलो के हिसाब से बेचने का फैसला सरकार ने किया है और किलो के हिसाब से सेब बिकेगा कुछ लोग बागवानों को उकसाने का काम कर रहे है लेकिन कोई भी इसका उलंघन करता है तो उन्हें बक्शा नही जाएगा।

बागवानी मंत्री जगत नेगी ने कहा कि मंडी के ऊपर मलबा गिरने से इस फल मंडी को असुरक्षित घोषित किया गया है और इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो इस पर काम करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी उन्होंने कहा कि देश में किलो के हिसाब से ही सामान बेचने खरीदने के लिए कानून बना है और उसी हिसाब से ही सेब बेचे जाएंगे यदि कोई उलंघन करता है उस पर कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *