कुल्लू : जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा आईएसबीटी सेंट्रल मॉल, कुल्लू में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार ने किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जयबंती ठाकुर, जिला रेड क्रॉस के सचिव विनोद मोदगिल सहित गणमान्य लोग और रक्तदाता उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में कुल 50 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया, जिनमें से 35 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। शिविर के दौरान उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता निरंतर बढ़ रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने सभी रक्तदाताओं को मानवता की सेवा में इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने में निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं और स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और आपातकालीन परिस्थितियों, दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों तथा शल्य चिकित्सा के दौरान रक्त की निरंतर आवश्यकता रहती है। ऐसे में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों से आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया, ताकि समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके।