कोई भी बच्चा न रहे पोलियो ड्रॉप्स से वंचित : गौरव

करसोग। पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम करसोग गौरव महाजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 21 दिसंबर, 2025 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान से संबंधित सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान ने अभियान से संबंधित तैयारियों की जानकारी प्रदान की।

बैठक में एसडीएम गौरव महाजन ने निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप्स से वंचित न रहे। उन्होंने विशेष रूप से कंस्ट्रक्शन साइटों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों पर ध्यान देने तथा दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक बच्चे तक पोलियो ड्रॉप्स पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जाए।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, आईसीडीसी तथा पुलिस विभाग को अभियान में पूर्ण सहयोग देने और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने करसोग बाजार, तत्तापानी तथा चुराग में विशेष बूथ स्थापित कर बसों में सफर करने वाले जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को भी पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के निर्देश दिए।

बैठक में बीएमओ करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने अभियान से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत सभी बूथों पर 21 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र के 1293 गांवों के 21123 घरों में रहने वाले जीरो से पांच वर्ष आयु वर्ग के कुल 5199 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 109 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिन पर 436 टीम मेंबर अपनी सेवाएं देंगे।
बीएमओ ने बताया कि पोलियो ड्रॉप्स के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। ड्रॉप्स पिलाने के बाद बच्चे को लगभग 15 मिनट तक बूथ पर ही रखा जाएगा। साथ ही ड्रॉप्स पिलाने से पहले बच्चे के मुंह की अच्छी तरह जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे के मुंह में कुछ भी न हो।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *