शिमला। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश ठियोग कनिका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर, 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतियाना में एक विशाल विधिक कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनता में कानूनी जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि शिविर में ‘नशा मुक्त समाज-भारत का संकल्प’, ‘पर्यावरण संरक्षण-भूमण्डल रक्षण’ और ‘आपदा पीड़ित पुनर्वास’ जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।