असम गुवाहाटी फाटाशील गौशाला परिसर में स्वच्छ पेयजल मशीन का लोकार्पण,,भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी असम महिला मोर्चा की अटल सेवा सप्ताह 2025 के तहत सराहनीय पहल

असम गुवाहाटी। “मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है”—इस उक्ति को सार्थक करते हुए आठगांव श्री गौहाटी गौशाला के अंतर्गत फाटाशील गौशाला परिसर में स्वच्छ एवं शीतल पेयजल मशीन का लोकार्पण किया गया। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा, गुवाहाटी द्वारा एक अति-आधुनिक शीतल पेयजल मशीन समर्पित की गई। इस पहल के माध्यम से क्षेत्र के बृहत्तर समाज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक कार्य को साकार किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  सुनीता मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि  गौहाटी गौशाला के संयुक्त मंत्री रमेश कुमार चांडक ने कार्यकारिणी सदस्य विवेक सांगानेरिया, सम्मानित अतिथि सुरेन्द्र लढा, संस्था की अध्यक्ष  संतोष शर्मा की उपस्थिति में फीता काटकर मशीन का लोकार्पण किया गया।

अटल सेवक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विष्णु सिंह जादौन ने कहा कि आप सभी अटल वीरांगना और नारी शक्ति को कोटि कोटि वंदन अभिनंदन आप समाज ओर संगठन के लिए प्रेरणा दायक कार्य कर रहे हो आप सभी बधाई और साधुवाद ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *