दुर्गम जिला लाहौल-स्पीति ‘मन की बात’ आयोजन में प्रदेश में अब्बल,,भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दी बधाई

केलांग…देश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के लिए पहचाने जाने वाले जिला लाहौल-स्पीति ने भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के आयोजन में लाहौल-स्पीति जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिले के सभी 92 पोलिंग बूथों पर शत-प्रतिशत आयोजन सुनिश्चित कर लाहौल स्पीति भाजपा ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।

इस ऐतिहासिक सफलता की पुष्टि राष्ट्रीय स्तर की रिपोर्ट और पोर्टलों द्वारा भी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जिले के सभी 92 बूथों पर नेताओं की सहभागिता, अनुशासन और व्यापक जनभागीदारी के साथ कार्यक्रम सुना गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने न केवल आयोजन किया, बल्कि प्रधानमंत्री के संदेशों को स्थानीय जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं लाहौल-स्पीति जिला प्रभारी अखिलेश कपूर ने इस उपलब्धि पर जिला, मण्डल संगठन व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की 8,000 फीट से लेकर 15,226 फीट की ऊँचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊँचे पोलिंग बूथ ‘ताशीगंग’ सहित सभी दुर्गम क्षेत्रों में कार्यक्रम का शत-प्रतिशत कवरेज करना संगठन की मजबूती का प्रमाण है। उन्होंने इसका श्रेय कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और अटूट प्रतिबद्धता को दिया।
दिल्ली से जारी आधिकारिक रिपोर्ट में लाहौल-स्पीति के सभी मंडलों की सक्रियता की पुष्टि होने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने खुशी जाहिर की है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, मन की बात प्रभारी प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, संगठन मंत्री सुरेश शर्मा और भाजपा नेता रवि ठाकुर ने इस सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि लाहौल-स्पीति की टीम भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ प्रधानमंत्री मोदी के विजन को जन-जन तक पहुँचाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *