Shimla…शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नववर्ष के अवसर पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसीएफ ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। इसके साथ ही स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी।
श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन करवाए जाएंगे, ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
एसीएफ ने बताया कि 1 जनवरी को आरती के तुरंत बाद सुबह 5:00 बजे मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर परिसर में लंगर व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं निरंतर संचालित रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि नववर्ष पर मां ज्वालामुखी के दरबार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित दर्शन करवाना प्राथमिकता है, जिसके लिए हर स्तर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।