
लाहौल। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम पहल की गई है। घाटी के काजा और लालुंग क्षेत्र में आइस रिंक बनाए गए हैं, जिससे यह क्षेत्र धीरे-धीरे शीतकालीन खेलों के एक उभरते केंद्र के रूप में पहचान बना रहा है।
इन आइस रिंक के निर्माण से न केवल स्थानीय युवाओं को शीतकालीन खेलों से जुड़ने का अवसर मिल रहा है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक अनोखा और रोमांचक उच्च पर्वतीय अनुभव साबित हो रहा है। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच आइस स्केटिंग जैसे खेल स्पीति घाटी को पर्यटन के नए आयाम प्रदान कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही, लाहौल-स्पीति अब साहसिक और शीतकालीन खेलों के नक्शे पर अपनी अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।