
शिमला। हरिपुरधार क्षेत्र में एक बस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि घायलों के उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज और रेणुका में आवश्यक चिकित्सीय प्रबंध किए गए हैं। मंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।