ऊना। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आईएसबीटी ऊना में परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुरेश चौधरी द्वारा हिमाचल प्रदेश पाथ परिवहन निगम के चालकों, ऑटोरिक्शा चालक, टैक्सी ऑपरेटर्स और निजी बसों के लगभग 80 वाहन चालकों की आँखों की नि:शुल्क जांच की गई।
आरटीओ ऊना, अशोक कुमार ने बताया कि नेत्र जांच शिविर के दौरान 25 वाहन चालकों को चश्में अनुमोदित किए जोकि परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित करके लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आरटीओ ने बताया कि इस मौके पर सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव, गुड समेरिटन नियमों तथा सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना अत्यंत आवश्यक है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने बस चालकों से भी आग्रह किया कि वे दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने और सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को लेकर जागरूक करें।