जनजातीय खिलाड़ियों की ट्रायल की तिथि 19 जनवरी, 2026 निर्धारित

शिमला। युवा सेवा एवं खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा इंदिरा स्टेडियम, ऊना में हिमाचल प्रदेश की जनजातीय खिलाड़ियों की एथलैटिक्स, स्वीमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी व फुटबाल (महिला व पुरूष) खेल स्पर्धाओं की टीमों के लिए 16 जनवरी, 2026 निर्धारित ट्रायल प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इन टीमों का छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी, 2026 को खेलों इंडिया ट्राईबल गेम्ज़-2026 में भाग लेना प्रस्तावित था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रायल की पुनः तिथि अब बढ़ाकर 19 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण 19 जनवरी, 2026 को प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी अपना हिमाचली प्रमाण-पत्र, जनजातीय प्रमाण-पत्र (अनिवार्य) तथा दो पासपोर्ट फोटो सहित परीक्षण केन्द्र में रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 98160-96296 तथा 98168-72218 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *