ऊना, 10 अगस्त . ऊना थाना क्षेत्र के तहत बारसड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरजीत सिंह (43) निवासी वार्ड नंबर चार बहडाला के रुप में हुई है. Police ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
सुरजीत सिंह मैहतपुर स्थित एक उद्योग में कार्यरत था. Thursday सुबह वह घर से सैर करने के लिए निकला था. इस दौरान बारसड़ा में वह सैर कर रहा था तो दिल्ली से दौलतपुर चौक के लिए जा रही हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे सुरजीत की दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उक्त हादसा देखा तो पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने RailwayPolice को सूचना दी. जिस पर RailwayPolice टीम ने मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा.
उधर, RailwayPolice के इंस्पेक्टर पुरुषोतम ने बताया कि बारसड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों कों सौंप दिया है. RailwayPolice मामले को लेकर जांच में जुट गई है।