शिमला, 17 अगस्त। आईजीएमसी में सोलन की रहने वाली 62 साल की एक महिला की स्क्रब टाइफस के चलते मौत हुई है। बीती रात महिला ने दम तोड़ा।
आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल रॉव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि महिला को सोलन से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। उनका कहना है कि तेज बुखार वाले मरीजों के स्क्रब टाइफस के सैंपल लिए जा रहे हैं। डॉक्टरों की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक आईजीएमसी कुल 444 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से अब तक 63 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस बीच मामले बढ़ने पर अब पूरे हिमाचल में स्क्रब टाइफस को लेकर भी अलर्ट किया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और पीएचसी काे आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर काेई भी मरीज बुखार का सामने आए और उसके शरीर पर लाल दाने हाें ताे तुरंत उसका स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाएं, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके। हालांकि, जो भी मरीज आईजीएमसी में आए हैं, वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे अधिक मामले
बरसात के दिनों में स्क्रब टाइफस के मामले बढ़ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में घास अधिक होने के चलते स्क्रब टाइफस पिस्सू लोगों को काटता है, जिससे मरीज को बुखार आ जाता हैं। ऐसे में समय पर अगर इलाज न करवाएं तो ये जानलेवा भी हो सकता है। प्रशासन ने स्क्रब टाइफस पीड़ितों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है, जिसमें पीड़ित मरीजों का उपचार हो रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया हैं कि स्क्रब टाइफस फिलहाल काबू में हैं, इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।