शिमला से सेब लेकर बिहार रवाना ट्रक रास्ते में गायब, ट्रांसपोर्टर ने दर्ज करवाई एफआईआर

शिमला, 18 अगस्त। सेब सीजन के बीच शिमला की फल मंडी से सेब लेकर बिहार के मुज्जफरपुर के लिए निकला ट्रक रास्ते में गायब हो गया है। इसे लेकर शिमला के एक ट्रांसपोर्टर ने ट्रक के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

शिमला के चम्याना निवासी ट्रांसपोर्टर कुलदीप कुमार ने थाना ढली में शिकायत दी है कि वह 13 अगस्त को भट्टाकुफर मंडी आया और उसने ट्रक नं. UP53-HT-8687 से सेब की 50 पेटियां लोड कीं। बाकी पेटियां पराला फल मंडी से लोड करने के लिए ट्रक को पराला भेजा। इसके बाद से लदा ट्रक बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गया। शिकायत के मुताबिक 16 अगस्त को ट्रक मालिक के मोबाइल नंबर 80058-24100 पर बात होती रही, जो बता रहा था कि वह रास्ते में है और 17 अगस्त को मुजफ्फरपुर बिहार पहुंच जायेगा। कुलदीप कुमार ने कहा है कि अब ट्रक मालिक ने अपना फोन बंद कर लिया है। उसे संदेह है कि उसने ट्रक का सेब कहीं और ले जाकर अपनी सेब की पेटियां बेच दी हैं।

एएसपी सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर आइपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। सब सीजन के दौरान शिमला की फल मंडियों से हज़ारों की संख्या में ट्रक सेब लेकर देश के अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना होते हैं। हर साल कुछ ट्रक चालकों द्वारा बीच रास्ते में सेब बेचने की घटनाएं होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *