भूस्खलन से बेहाल शिमला में कई दिनों बाद खुला मौसम, खिली धूप

शिमला, 25 अगस्त। भूस्खलन से बेहाल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कई दिनों बाद शुक्रवार को चमकदार धूप निकलने से लोगों को बारिश के कहर से राहत मिली है। पिछले तीन-चार दिन शिमला में हुई भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। शुक्रवार को मौसम में काफी हद तक सुधार आ गया। सुबह हल्के बादलों के बीच सूरज निकल आया और दोपहर तक चमकदार धूप खिली रही। मौसम खुलने और सुहानी धूप निकलने के बाद शहर की सड़कों पर चहल-पहल दिखी। 

बारिश व भूस्खलन के कारण पिछले दिनों तक घरों में कैद रहने के बाद लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए निकले। शहर के बाजारों में भी रौनक रही। 

मौसम विभाग ने अगले चार दिन शिमला सहित राज्य भर में बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि इस दौरान भारी वर्षा को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 

बीते 24 घण्टों में शिमला सहित राज्य के अन्य भागों में बारिश में कमी आई है। इस अवधि में शिमला में मात्र दो मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। पालमपुर में 38, देहरा गोपीपुर में 28, बरठीं में 19, मंडी में 16 और बिलासपुर में 15 मिमी वर्षा हुई है। 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्य में भूस्खलन से तीन नेशनल हाइवे सहित 434 सड़कें और 1099 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *