राजीव बिंदल ने शिमला में किया ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ

शिमला, 02 सितम्बर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को शिमला में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इसे जनजागरण करार दिया।  उन्होंने कहा कि “मेरा माटी-मेरा देश” माटी का वंदन रूपी एक महायज्ञ है और देश का प्रत्येक नागरिक इस महायज्ञ का हिस्सा बने। इस अभियान के दौरान सभी गांवों में आजादी के सेनानायकों, सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले देशभक्त बलिदानियों के शिलाफलकम लगाए जा रहे हैं। इस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों, सेना के वीर जवानों की शहादत को प्रणाम करते हुए देशभक्ति का भाव जन-जन में जागृत करने का महायज्ञ देशभर में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए हर काल में लाखों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया। तब जाकर भारत माता आज एक हजार साल की गुलामी के बाद भी भारतीय संस्कृति को समेटे हुए जीवित है।

उन्होंने कहा कि अमृतकाल की बेला में जब देश ने यह संकल्प लिया कि हमें भारत माता का खोया हुआ गौरव पुर्नस्थापित करना है और भारत को विश्व की महाशक्ति के रूप में खड़ा करना है, ऐसे समय पर माटी का वंदन समय की आवश्यकता है। देश का प्रत्येक व्यक्ति भारत माता के प्रति, भारत की माटी के प्रति अपनी श्रद्धा, अपनी भावना को अर्पित करे। वो एक चुटकी माटी करोड़ों-करोड़ों परिवारों से एकत्र होती हुई दिल्ली पहुंचे और वहां पर भावनाओं से ओत-प्रोत उस माटी से ‘‘अमृतवन’’ का निर्माण हो और एक देशभक्ति का ज्वारभाटा पूरे देश में फैले।

राजीव बिंदल ने कहा कि भारत माता के आंचल की एक चुटकी मिट्टी लेने के साथ-साथ पांच संकल्प भारत को नई दिशा देंगे। इनमेंविकसित भारत का संकल्प,गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, हमारी विरासत पर गर्व,एकता और एकजुटता औरनागरिकों का कर्तव्य शामिल हैं

उन्होंने कहा कि विगत 75 सालों में भारत बहुत आगे बढ़ा है परन्तु यह नाकाफी है। हमें देश के प्रत्येक नागरिक को आगे बढ़ाना है। एक हजार साल की गुलामी की मानसिकता को छोड़ते हुए हमारी सांस्कृतिक धरोहर पर विश्वास पैदा करना है। हम सबको एक सूत्र में बंधकर कर्तव्य परायणता के साथ राष्ट्र निर्माण में जुट जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *