शिमला, 03 सितम्बर। राजधानी शिमला में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक वाहन ने राहगीर को कुचल डाला और उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा पुराने बस स्टैंड के निकासी द्वार के पास पेश आया। राहगीर का सिर और मुंह बुरी तरह से कुचला पाया गया है और इस वजह से उसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहगीर की मौत वाहन से टक्कर लगने से हुई है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की आयु 55 से 60 वर्ष के बीच आंकी गई है। पुलिस उसकी पहचान कर रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हादसे वाले समय एक साथ कई वाहन गुजरे थे। ऐसे में किस वाहन की टक्कर लगी है। इसका पता लगाया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त के भी प्रयास किये जा रहे हैं। हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।