रोहड़ू, 03 सितम्बर। जिला शिमला के रोहड़ू उपमण्डल के टिक्कर क्षेत्र में आधी रात को भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है।
शनिवार रात्रि करीब 12.30 बजे टिक्कर के दरोटी गावं में एक मकान में आग लग गई। सभी मकान लकड़ी के बने हुए थे और आग तेज़ी से फैलती गई। देखते ही देखते 14 मकान आग की चपेट में आ गए। इन मकानों में 21 परिवार रह रहे थे। आगजनी प्रदीप रांटा की चौथी मंजिल से शुरू हुई और इसने बगल के कई घरों को अपनी जद में ले लिया।
आग लगते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलकर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद रात को ही पुलिस चौकी टिक्कर से टीम दरोटी गांव पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बड़े पैमाने पर संपति नष्ट हो गई। रोहड़ू पुलिस अग्निकांड के कारणों को खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अग्निकांड की वजह बिजली के शॉर्ट सर्किट रही है।
रोहड़ू के एसडीएम शनी शर्मा ने रविवार को बताया कि इस घटना में नौ मकान (तीन व चार मंजिला)
पूरी तरह जल गए हैं। इसके अलावा पांच अन्य मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में 21 परिवारों के 74 लोग प्रभावित हुए हैं। दरोटी के जैगा माता मंदिर की सराय भवन में प्रभावित परिवारों के ठहरने का प्रबन्ध किया गया है। प्रभावितों को उचित राहत राशि प्रदान की जा रही है। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
अग्निकांड से पूर्ण रूप से प्रभावित प्रभावितों में तीन सगे भाई प्रदीप, सुरेंद्र और नरेंद्र, हर्षवर्धन पुत्र प्रदीप, मोहिंदर, प्रतिष, गोपाल, सुमित्रा, मनोज, राजेश, रमेश, मुरारी, परमेश्वर, जगदीश, रुक्मणि शामिल हैं। इसके अलावा जिनके मकान आंशिक रूप से जले हैं उनमें हीरा ननद, चन्द्र प्रकाश, रीना, सौदा देवी, मेहर, ताविन्दर, नरोत्तम और पूर्ण भगत शामिल हैं।