शिमला में दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, एफआईआर

शिमला, 06 सितम्बर। राजधानी शिमला में दो नाबालिग युवतियों से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों मामले शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए हैं। पीड़िताओं का आरोप है कि जबरदस्ती उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए हैं।

बालूगंज थाना क्षेत्र में दर्ज पहले मामले में पीडिता ने बताया कि सचिन नाम के युवक ने उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अस्पताल में जब वह ईलाज के लिए गई तो पता चला कि वह गर्भवति है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जबकि दूसरा मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में पीडिता ने कहा कि साहिल ठाकुर नाम के युवक उसे जबरन शहर के एक होटल में ले गया व वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मैडिकल करवाया है। दोनों ही मामलों में जिन पर आरोप लगाया है उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *