शिमला, 09 सितम्बर। राजधानी शिमला के समरहिल से सटे चायली गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। नाबालिग का शव घर के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त लक्ष्य पुत्र राजपाल कश्यप के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्य 10वीं कक्षा में पड़ रहा था। शुक्रवार शाम उसकी परिजनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई और उनकी डांट से नाराज होकर वह घर से चला गया। परिजनों ने बालूगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने देर रात लक्ष्य की तलाश शुरू की। उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम चायली गांव से सटे घने जंगल में पहुंची। जंगल में लक्ष्य का शव पेड़ से लटका मिला।
लक्ष्य अपने माता-पिता संग चायली में नाना-नानी के पास रहता था। वह मूल रूप से शिमला जिला के कोटगढ़ का निवासी था।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।