शिमला, 10 सितम्बर। राजधानी शिमला में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने शनिवार देर शाम एक तस्कर को काबू किया है। उसके कब्जे से चिट्टा पकड़ा गया है। थाना सदर की पुलिस टीम अंतर्गत लक्कड़ बाजार के पास गश्त पर थी, तभी एक कार गलत साइड पार्क मिली। कार में एक युवक सवार था। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 8.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह (29) निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।