शिमला, 10 सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश भाजपा के तीनों लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को अलग-अलग एक पत्र लिख कर प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिये एकजुटता के साथ प्रयास करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवा कर विशेष आर्थिक मदद लेने का आग्रह किया है।
प्रतिभा सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ से हुए भूस्खलन की वजह से भारी जानमाल का नुकसान हुआ हैं। प्रदेश में एक ओर जहां करोड़ों रूपये की चल व अचल संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है, वहीं इस आपदा से जन जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं।
लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों की ऐसी आपदाओं के समय लोगों को राहत पहुंचाने व पुनर्वास कार्यो के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती हैं।
उन्होंने लिखा है कि राजनीति में भले ही हमारी विचारधारा अलग -अलग है पर हिमाचल प्रदेश के सांसद होने के नाते हमारा कर्तव्य बन जाता है कि प्रदेश में आई इस आपदा में हमसब एकजुट होकर प्रभावित लोगों की मदद करें और पुनर्वास कार्यो में प्रदेश सरकार का सहयोग करें।
प्रतिभा सिंह का कहना है कि प्रदेश में सीमित संसाधनों व विकट आर्थिक स्थिति के चलते हम किसी भी सहायता के लिये केंद्र सरकार पर ही निर्भर हैं। लिहाजा सभी को एकजुट होकर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवा कर प्रदेश के लिये विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए। इसके लिए सब सांसदों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। अगर सब मिलकर प्रधानमंत्री से प्रदेश में इस आपदा से हुए भारी जानमाल के नुकसान से अवगत करवाएं तो अवश्य ही प्रधानमंत्री जी प्रदेश की पीड़ा को समझते हुए हमारी इस मांग को पूरा करेंगे।