ऊना, 26 सितंबर । थाना सदर ऊना के अंतर्गत आते गांव लोअर बसाल में 28 वर्षीय महिला का कमरे में ब्लाइंड मर्डर होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारे ने किसी तेजधार हथियार से महिला के गला काटकर मौत के घाट उतारा है। मृतका की पहचान रेणु देवी (28) पत्नि राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।
वहीं सूचना मिलते ही एएसपी संजीव भाटिया टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरु की। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। महिला की मौत किसने और क्यों की, इसका पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रेणु देवी करीब एक महीने से बसाल में किराये के मकान में अकेली रह रही थी। रेणु क्षेत्र के ही एक उद्योग में काम करती थी और रोजाना काम के लिए जाती थी। मंगलवार सुबह उसके मकान का दरवाजा व गेट खुला पाया। जिस पर लोगों ने ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित किया। ग्राम पंचायत प्रधान की मौजूदगी में लोग जब कमरे में पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए। रेणु कमरे में लहुलुहान अवस्था में पड़ी थी और खून के छींटे दीवार पर भी थे। इसके बाद पंचायत प्रधान ने ऊना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एएसपी संजीव टीम सहित मौका पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा। बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र के एक उद्योग में खाना बनाने का काम करती थी और चंडीगढ़ में रह रहे उसके चाचा ने ही उसे यहां काम पर रखवाया था। महिला की हत्या तेजधार हथियार से हुई है। किसने महिला को मौत के घाट उतारा और क्यों उतारा, इसका पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुट गई है।
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर गहन तफ्तीश में जुट गई है।