शिमला, 26 सितम्बर। राजधानी शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी के समीप मंगलवार दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस व ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। हादसे में तीन लोग चोटिल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है। जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे का शिकार हुई एचआरटीसी बस सैमी डिलक्स एचपी-63 रिकांगपिओ से शिमला की तरफ आ रही थी। जबकि ट्राला एनएल 01-7650 ठियोग की तरफ जा रहा था। कुफरी के समीप नेशनल हाइवे पर दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई और वाहन वहां से नहीं गुजर रहे थे। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसा इतना भयानक था कि बस व ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस का फ्रंट शीशा व एक तरफ का हिस्स पूरी तरह टूट गया है। जबकि ट्राले का भी एक किनारा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।