चौपाल में दो जगह भांग की अवैध खेती, एफआईआर

शिमला, 30 सितम्बर। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में दो जगह निजी जमीन में भांग की अवैध खेती करने का खुलासा हुआ है। इसे लेकर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने शक्रवार देर शाम खगना के नहरा गांव के दो व्यक्तियों के मलकीयत जमीन के कब्जे से 1609 भांग के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक भांग की कल्टीवेशन कमर्शियल परपज यानि अवैध कारोबार के लिए की जा रही थी। इस कारण से गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सीआईडी की टीम में मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने दो व्यक्तियों की जमीन से भांग के पौधे बरामद किए और एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। चौपाल के एसडीपीओ राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खगना के नहरा गांव निवासी सही राम की जमीन से भांग के 1400 पौधे और इसी गांव के लायक राम की जमीन से भांग के 209 पौधे बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निजी जमीन में भांग की पौध उगाई गई थी, इसका कमर्शियल इस्तेमाल किया जाना था ऐसा करना कानून अपराध है इस कारण से भांग के पौधों को कब्जे में लिया गया है और थाना चौपाल में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *