हिमाचल के हर औद्योगिक क्षेत्र में खलेंगे बिजनेस प्रमोशन सेंटर

शिमला, 01 अक्टूबर। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर औद्योगिक क्षेत्र में एक बिज़नेस प्रमोशन सेंटर खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
उद्योग मंत्री ने रविवार को औद्योगिक क्षेत्र शोघी में बिजनेस प्रमोशन सेंटर का उद्घाटन किया। बिजनेस प्रमोशन सेंटर के नवीनीकरण पर 1.57 करोड़ रुपय व्यय किये गए हैं। इस  बिजनेस प्रमोशन सेंटर में 6 कमरे हैं जिसमें एक वीआईपी, तीन सुपर डीलक्स एवं दो डीलक्स कमरों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, इस भवन में लाउन्ज एवं बैंक्वेट हॉल, एक सम्मेलन कक्ष और एक रसोई घर की भी व्यवस्था है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौेजूद रहे।
हर्षवर्धन ने कहा कि उद्योगों को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और विस्तार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वहाँ पर स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इन उद्योगों को  विभाग द्वारा प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र शोघी में अतिरिक्त भूमि की उपलब्धता होने पर यहां औद्योगिक क्षेत्र का और विस्तार करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शोघी में स्थापित बिज़नेस प्रमोशन सेंटर में स्थानीय लोगों को ठहरने तथा अन्य आयोजनों के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा जिसमे उन्हें 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के प्रति कटिबद्ध है। गत दिनों हुई भारी बरसात से प्रदेश आज एक कठिन दौर से गुजर रहा है और इससे निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 4500 करोड़ रूपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इस आर्थिक पैकेज में क्षतिग्रस्त मकान के लिए जहां पहले 1.30 लाख दिया जाता था उसे बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया गया है। इसी प्रकार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों को एक लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *