मंडी, 09 अक्टूबर। अपने को ग्रामीण विकास या पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग को लेकर 30 सितंबर से कलम छोड़ हड़ताल कर रहे जिला परिषद कर्मचारियों का आंदोलन लगातार दसवें दिन भी जारी रहा। जिला परिषद कैडर कर्मचारी संघ के प्रधान किश्न चंद ने बताया कि सोमवार को इस आंदोलन को उस समय और मजबूती मिली जब सत्तारूढ़ कांग्रेस की महिला कांग्रेस प्रधान रेशमा देवी जो मेहणी पंचायत की प्रधान भी है स्वयं हड़ताली शिविर में आई व उनकी मांग को पूरा समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि वह जिला परिषद कर्मचारियों की मांगों को सरकार के समक्ष रखेगी। इस हड़ताल में समस्त पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं।
इस कारण से पंचायतों में विकास के काम ठप होकर रह गए हैं। कार्यालयों व फील्ड में इनसे संबंधित सभी काम बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। सोमवार को लागधार पंचायत के प्रधान राकेश राणा भी शिविर में आकर साथ बैठे व समर्थन दिया। इसके अलावा ग्राम रोजगार सेव, सिलाई अध्यापिका भी उनकी हड़ताल के समर्थन में है।