सुक्खू सरकार का 10 महीने का कार्यकाल निराशाजनक : संजय टंडन

शिमला, 09 अक्टूबर। हिमाचल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने प्रदेश सरकार के 10 महीने के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि हर वर्ग में सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और लोग सुक्खू सरकार में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
संजय टंडन ने सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस शासन में चंबा हत्याकांड, हमीरपुर में महिला उत्पीड़न, बद्दी में फायरिंग, उन्ना में खनन माफिया, सिरमौर में माफिया राज और पूरे प्रदेश में अपराधों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। कांग्रेस की झूठी गारंटीयों के बारे में सब जानते हैं।

संजय टंडन ने बिहार में हुई जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी और इसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और जातिगत भावना को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में आज तक कभी भी जाति के आधार पर जनगणना नहीं हुई है। आखिर कांग्रेस पार्टी और इसके सहयोगी दल जातिगत गणना करके क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, यह देश की एकता और अखंडता के लिए भी नुकसानदायक है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेज की फूट डालो और शासन करो की तर्ज़ पर बिहार में नीतीश सरकार ने इसका आगाज किया है। तमाम कांग्रेस पार्टी के नेता और उनके घटक दल इसकी वह वही लूटने का काम कर रहे हैं और जातीय जनगणना कि राजनीति को बढ़ावा दे रही है।
ऐसा लग रहा है कि विपक्षी दल आजादी से पहले अंग्रेजों की नीति पर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा अब हर राज्य में ऐसा होगा और यह इतना मुश्किल कार्य होगा, इसमें कितनी समस्या आएगी यह वह समझ नहीं पा रहे हैं। केवल राजनीतिक लाभ के लिए वह इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *