शिमला, 08 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई से शुष्क चल रहा मौसम तेवर दिखा सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से मौसम करवट लेगा और प्रदेश के मैदानी, मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप शुरू हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और अगले दो दिन मैदानी एवं मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 11 से 14 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा।
पिछले 24 घण्टों के दौरान प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। राजधानी शिमला में दिन भर गुनगुनी धूप खिली, जिससे मौसम सुहावना रहा। हालांकि शिमला में सुबह व शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है।
शिमला में रविवार को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सबसे ठंडा रहा। इसके अलावा केलांग में 5.8, सुंदरनगर में 14.9,भुंतर में 14.6, कल्पा में 7.8, धर्मशाला व उना में 17.2, नाहन में 19.3, पालमपुर में।14.5, सोलन में 12.8, मनाली में 11.1, कांगड़ा में 17.4, मंडी में 16.1, बिलासपुर में 18.7, चम्बा में 16.4, डल्हौजी व जुब्बड़हट्टी में 16.2, कुफरी में 14.8,
नारकंडा में 11.6, भरमौर में 15, रिकांगपिओ में 11.4 और सराहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।