शिमला में 35 साल के युवक ने फंदा लगाकर दी जान

शिमला, 09 अक्टूबर। राजधानी शिमला में एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है। शहर में 35 साल के एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। ये मामला सोमवार सुबह की है। घटना के वक्त उक्त युवक घर पर अकेला ही था। जानकारी अनुसार वह मानसिक तौर पर परेशान था और ज्यादातर समय अकेले ही बिताता था। वह पुर्व में नशामुक्ति केंद्र में भी भर्ती रहा था।

हालांकि, पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

दरअसल सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मिडल बाजार में जैन मंदिर के नजदीक सौरभ सूद नाम के व्यक्ति ने फंदा लगाया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खोल कर देखा तो सौरभ फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और प्राथमिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

एएसपी शिमला पुलिस सुनील नेगी का कहना है कि हम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में ये सुसाइड का ही मामला लग रहा है। 

शिमला में बढ़ रहे हैं सुसाइड के मामले 

बता दें कि शिमला में लगातार सुसाइड के केस बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों ही शिमला के भराड़ी में एक महिला ने सुसाइड किया था। इसी तरह रोहड़ू में 37 साल के एक व्यक्ति ने मौत को गले लगाया। इसी तरह नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने रोहड़ू के शरोग में गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वर्ष 2023 में शिमला में अब तक 40 से अधिक लोगों ने सुसाइड किया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *