डॉक्टर सिकंदर कुमार ने किया भाजपा के मतदाता पुनरीक्षण अभियान का आगाज

शिमला, 15 अक्टूबर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयार‍ियों को लेकर भाजपा अभी से जुट गई है। वोटरों तक पहुंच बनाने के ल‍िए भाजपा ने खास रणनीत‍ि तैयार की है। इसके चलते पार्टी ने वोटर पुनरीक्षण अभ‍ियान की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ रविवार को शिमला के अप्पर चक्कर के कामनानगर तथा घुड़शाली बूथ में इस अभियान के प्रदेश संयोजक, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सिकंदर कुमार ने किया।

डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा तीन-चार माह पहले इस अभियान की शुरूआत की गई थी और भारतीय जनता पार्टी ने भी 1 सितम्बर, 2023 से   30 अक्तूबर, 2023 तक इस अभियान को लिया है। इस संबंध में भाजपा की जिला एवं मण्डल स्तर की कार्यशालाएं सम्पन्न हो चुकी है और आज हिमाचल प्रदेश के सभी बूथों पर इस वोटर पुनरीक्षण अभियान की शुरूआत की गई।

सिकंदर कुमार ने बताया कि आज बूथ नं0 112 कामना नगर व बूथ नं0 109 घुड़शाली में उन्होनें लोगों सेे नए वोट बनाने के लिए फॉर्म नं0 6, वोट कटवाने के लिए फॉर्म नं0 7 तथा वोट स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म नं0 8 बैठकर भरवाए गए और लोगों से आवाहन किया कि अधिक से अधिक वोट बनवाएं और लोकतांत्रिक प्रणाली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

उन्होंने इस अवसर पर बूथ नं0 112 कामना नगर में लोगों की समस्याओं को भी सुना गया और उनकी मांग अनुसार 5 स्ट्रीट लाईटें सांसद निधि से देने की घोषणा की। साथ ही एम्बुलेंस रोड़ व पक्के रास्ते की मुरम्मत हेतु भी सांसद निधि से सहायता प्रदान की गई। घुड़शाली बूथ पर कम्यूनिटी हॉल के लिए सांसद निधि से 2 लाख रू0 की घोषणा भी की गई। इन दोनों बूथों पर 54 नए वोट बनाये गए।

इस दौरान प्रदेश कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, सह कार्यालय सचिव किरण बावा, शिमला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सन्नी शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ठाकुर व शिमला ग्रामीण मण्डल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *