सुक्खू सरकार का आपदा राहत पैकेज आंकड़ों का मायाजाल : भाजपा

शिमला, 21 अक्टूबर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजीव सहजल ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा दिया गया आपदा राहत पैकेज केवल को आंकड़ों का मायाजाल करार दिया है। उनका कहना है कि यह राहत पैकेज केंद्र सरकार की मदद के बगैर बनना असंभव था।

राजीव सहजल ने शनिवार को कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को इस आपदा की घड़ी में सहायता प्रदान की हैं। उसी कीे सहायता से प्रदेश सरकार ने आंकड़ों का खेल रचकर इस राहत पैकेज का निर्माण किया जो प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के बराबर है।

उन्होंने कहा इस पैकेज में 2000 करोड़ से अधिक की सहायता राशि केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि है, जिसमे 1000 करोड़ मनरेगा का ,100 करोड़ आवास योजना का, 403 करोड़ 53 लाख राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फंड का, राज्य आपदा रिस्पांस फंड के अंतर्गत 360 करोड़ 80 लाख, राज्य आपदा मिटिगेशन फंड के अंतर्गत 85 करोड़ 60 लाख की राशि केंद्र सरकार द्वारा सीधी हिमाचल प्रदेश को प्रदान की गई है।

इसके अलावा 2700 करोड़ के लगभग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हिमाचल प्रदेश की सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए केंद्र द्वारा भेजे गए। यहां तक की हिमाचल प्रदेश में विधायक निधि को रोक कर उसे भी इसी राहत पैकेज का एक हिस्सा बनाया गया। 225 करोड़ की राशि आम जनता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी इसको भी इस राहत पैकेज में सीधा-सीधा डाला गया।

उन्होंने कहा कि राहत पैकेज को लेकर प्रदेश की सरकार केवल मात्र जनता को गुमराह कर रही है झूठ बोल रही है और लगातार एक के बाद एक झूठ और झूठ बोलकर अपने झूठ को सत्य बनाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *