शिमला से श्री माता भंगायनी मन्दिर के लिए सीधी बस सेवा शुरू, उपमुख्यंत्री ने दिखाई हरी झंडी

शिमला, 31 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत मंगलवार सुबह अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा टूटीकंडी से श्री माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार तक चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण एवं उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है और आम जनमानस को घरद्वार तक बस सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए ष्प्रथम दर्शन सेवाष् योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आज शिमला से श्री माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार तक चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह बस ढली से प्रातः 5.30 बजे तथा आईएसबीटी शिमला से प्रातः 6ः30 बजे प्रस्थान करेगी और सोलन, राजगढ़, नौहराधार होते हुए दोपहर बाद 1ः30 बजे मां श्री भंगायणी मंदिर हरिपुरधार तथा 3 बजे लाणी-बोराड़ पहुंचेगी। रात्रि ठहराव के बाद दूसरी सुबह 8.05 बजे लाणी-बोराड़ से तथा 10.10 बजे प्रातः श्री माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार से प्रस्थान कर सांय 07 बजे वापस शिमला पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत लगभग 100 के करीब बस रूट चलाने पर विचार कर रहा है जिसमे हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के तीर्थ स्थलों को भी कवर किया जाएगा ताकि प्रदेश के लोगों सहित बाहरी राज्यों से आने-जाने वाले पर्यटकों को भी धार्मिक स्थलों के दर्शन संभव हो सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक तीन रूट चलाए जा चुके हैं जिसमें शिमला से श्री माता भंगायणी हरिपुरधार, धर्मशाला से ज्वालाजी-चिंतपूर्णी तथा चिंतपूर्णी से खाटू श्याम बस रूट शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अमृतसर, ब्यास, वृंदावन, अयोध्या, हरिद्वार, तथा अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी बस रूट चलाए जाएंगे ताकि प्रदेश के लोगों को बाहरी राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए जाने के लिए बेहतर बस सुविधा उपलब्ध हो सके।

मुकेश अग्निहोत्री कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को घाटे से उभरने के लिए प्रयास जारी हैं, प्रदेश के आम जनमानस, स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, गरीब व असहाय लोगों को उनके घर द्वार पर तक बस सुविधा प्रदान करने के लिए घाटे वाले बस रूटों को भी जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के शासनकाल के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की दशा बहुत खराब हुई है, जिसे उभारने के लिए वर्तमान सरकार के दस महीने के कार्यकाल में अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह व पेंशनरों को पेंशन प्रदान करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक पर जाना मसले का हल नहीं है, सरकार या निगम प्रबंधन से चर्चा करके ही मसाले का हल निकाला जा सकता है। उन्होंने निगम के कर्मचारियों से आवाहन किया कि वह धैर्य रखें, उनकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *