शिमला, 28 दिसंबर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव के रूप में तेज़तर्रार आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया की नियुक्ति हुई है। 2011 बेच के आईएएस विवेक भाटिया अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक के पद पर तैनात हैं। विवेक भाटिया बिलासपुर और चम्बा जिलों के डीसी भी रह चुके हैं।
वह मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर से संबंध रखते हैं।
भरोसेमंद अधिकारी को ही इस कुर्सी पर बिठाया जाता है। इस पद के लिए तीन-चार आईएएस के नाम चर्चा में थे। विवेक भाटिया की नियुक्ति को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।
इसके अलावा राज्य सरकार ने 2017 बैच की आईएएस किरण भड़ाना को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे कमल कांत सरोच को भार मुक्त कर दिया गया है। मौजूदा समय में किरण भड़ाना विशेष सचिव (एमपीपी, पॉवर,एसीएस एंड इंडस्ट्री) हैं। किरण भड़ाना मुख्यमंत्री सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन की एसडीएम रह चुकी हैं।
अधिसूचना के मुताबिक एनएचएम के मिशन निदेशक डॉक्टर हेमराज वेवजा को अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।