हिमाचल में आठ से 10 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी ठिठुरन

शिमला, 06 नवंबर । हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के तेवर बदलेंगे और बारिश व बर्फबारी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सात नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिलने के आसार है। हालांकि आठ से 10 नवंबर तक मौसम करवट लेगा और इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानों में बारिश होने के आसार हैं। बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड का असर बढ़ जाएगा।
प्रदेश में विगत एक सप्ताह से शूष्क मौसम के बावजूद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आलम यह है कि प्रदेश के 17 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है। वहीं अगर लाहुल-स्पीति जिला के केलोंग की बात करें, तो यहां का न्यूनतम तामपान माइनस में चल रहा है।
सोमवार को केलांग में न्यूनतम तामपान माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 9.8 डिग्री, सुंदरनगर में 6.6 डिग्री, भुंतर में 6 डिग्री, कलपा में 2.4 डिग्री, धर्मशाला में 12.2 डिग्री, उना में 9.4 डिग्री, नाहन में 14.4 डिग्री, पालमपुर में 9.5 डिग्री, सोलन में 5.7 डिग्री, मनाली में 4.7 डिग्री, कांगड़ा में 10.7 डिग्री, मंडी में 7.1 डिग्री, बिलासपुर में 12.1 डिग्री, चंबा में 8.2 उिग्री, डल्हौजी में 8.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 10.2 डिग्री, कुफरी में 8.8 डिग्री, नारकंडा में 6.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 5.3 डिग्री, सियोबाग में 5.5 डिग्री, धौलाकूआं में 12.2 डिग्री, बरठीं में 10.5 डिग्री, मशोबरा में 8.8 डिग्री, पांवटा साहिब में 16 डिग्री, सराहन में 7 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *