आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया

मुम्बई, 16 नवम्बर। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया तीसरी बार विश्व विजेता बनने से महज एक कदम दूर है। इस जीत के साथ मेन इन ब्लू ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया है। इतना ही नहीं मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार 10वीं जीत थी। इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में कीवी टीम ने भी खूब लड़ाई की और 327 रन बना लिए थे। लेकिन अंत में वह लक्ष्य से 70 रन पीछे रह गई।

खूब लड़े मिचेल…
न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके रहते हुए भारतीय फैंस की ढक-ढक भी कम नहीं हुईं। उन्होंने क्रैम्प के बावजूद लंगड़ाते हुए भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान केन विलियम्सन के साथ 181 रनों की पार्टनरशिप की थी। यहां से मैच फिफ्टी-फिफ्टी हो गया था। फिर शमी आए और अपने स्पेल के पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर मैच फिर से भारत की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने विलियम्सन और लैथम को पवेलियन भेजा। पहले दो विकेट भी शमी ने अपने स्पेल के पहले दो ओवर में लिए थे। फिर 46वें ओवर में शमी ने पंजा पूरा किया और मिचेल को आउट कर जीत पक्की कर दी।

मोहम्मद शमी ने ढाया कहर…

भारतीय गेंदबाजी की आज पहली ऐसी परीक्षा हुई है जहां बल्लेबाज उनके ऊपर हावी दिखे। मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी की पिटाई हुई। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे। मानो शमी किसी और गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे और बाकी गेंदबाज अलग। शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए। वह आशीष नेहरा के बाद विश्व कप में 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। शमी के अलावा कुलदीप यादव को एक ही विकेट मिला लेकिन लेकिन उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 56 रन देकर कीवी बल्लेबाजों की रफ्तार को रोक कर रखा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी स्लॉग ओवर्स में रन रोके और ग्लेन फिलिप्स के रूप में एक विकेट भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *