आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचेंगी बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत, बिलासपुर में 12 को होगी वीएचके की प्रदेश सोशल मीडिया मीट

शिमला, 01 दिसम्बर।  हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक करने वाली बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत आरएसएस के आधिकारिक मीडिया केंद्र विश्व संवाद केन्द्र के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। विश्व संवाद केन्द्र द्वारा 12 दिसंबर को बिलासपुर में ‘हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट-2023’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेशभर के प्रतिभावान सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए हो रहा है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर और हिमाचल प्रांत कार्यवाह डॉ क़िस्मत कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

विश्व संवाद केंद्र की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह सोशल मीट प्रातः 10 बजे बिलासपुर स्थित पूर्णम् मॉल में शुरू होगी। सोशल मीट में फ़ेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर (X), आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय 100 से अधिक प्रभावक भाग लेंगे। कंगना रनौत,  सुनील अम्बेकर और डॉ क़िस्मत कुमार इस सोशल मीडिया मीट में मुख्य वक्ता होंगे।

प्रदेश में विभिन्न आयामों में सक्रिय प्रभावकों को एक मंच के माध्यम से एकत्रित करने और राष्ट्र, समाज व प्रदेश के लिए सार्थक संवाद पर बल देने के मकसद से इसका आयोजन हो रहा है।

विश्व संवाद केंद्र ने कहा है कि इस सोशल मीडिया मीट के माध्यम से प्रभावकों को परस्पर जानकारी साझा करने और संगठित होकर अपने चयनित क्षेत्र में कार्य करने में मदद मिलेगी।

बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट की मूल निवासी है। उनका पर्यटन नगरी मनाली में अपना आशियाना है। सरकाघाट और मनाली
मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों के लिए चर्चित रहती हैं। हाल ही में उनका एक बयान आया है कि ‘भगवान श्री कृष्ण ने चाहा, तो जरूर चुनाव लड़ेंगे’। माना जा रहा है कि वह मंडी से भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। मंडी लोकसभा सीट से वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *