हिमाचल में 500 लोगों की आबादी वाले 15556 गांव सड़कों से जुड़े : विक्रमादित्य सिंह

धर्मशाला, 21 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में 2011 की जनगणना के मुताबिक 500 तक की आबादी वाले 17082 गांवों को सड़कों से जोड़ा जाना था। इनमें से 15556 गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को प्रश्नकाल में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में 12 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण सुनिश्चित करेगी। इन सड़कों के निर्माण के लिए बजट मुहैया करवाया जाएगा। वह सदन में भाजपा सदस्य डॉ. हंस राज के सवाल का जवाब दे रहे थे। 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 18 गांवों में सड़कों से जोड़ने का काम चला हुआ है। सरकार चरणबद्ध तरीके से 500 तक की आबादी वाले हरेक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ेगी। 

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे क्षतिग्रस्त भवनों, जिनमें बंटवारे के बाद अलग-अलग परिवार रहते हैं, को राहत प्रदान करने के विधायक बलबीर वर्मा के सुझाव पर गौर करेगी। भाजपा सदस्य बलबीर वर्मा के सवाल पर राजस्व मंत्री ने सदन में यह बात कही। 

नेगी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 531 मकान आंशिक तथा 103 मकानों को पूरी तरह नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आंशिंक तौर पर क्षतिग्रस्त भवन मालिकों को 3.22 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त 103 भवनों के मालिकों को 1.28 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि आवंटित कर दी हई है। विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में ठियोग, कुपवी व चौपाल उपमंडल शामिल हैं। मगर सदन में प्रस्तुत की गई जानकारी सिर्फ चौपाल उपमंडल की है। उन्होंने सरकार से आपदा प्रभावितों को सूची को दुरुस्त करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *