मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के 28 मंत्रियों ने ली शपथ, 18 बने कैबिनेट मिनिस्‍टर, महिलाओं को भी मौका

भोपाल, 25 दिसम्बर। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 25 दिसंबर को हुआ। राजभवन में राजपाल मंगू भाई पटेल ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। 28 विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 28 मंत्रियों में से प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला को कैबिनेट में शामिल किया गया. कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल, नारायण पवार ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली. राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।

मंत्रिमंडल को लेकर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विकास के मॉडल का मंत्रिमंडल बनने जा रहा है. नौजवान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के आयाम छूने वाला मंत्रिमंडल बनने जा रहा है। पुराने एक्सपीरियंस और नए जोश का संतुलन होगा मंत्रिमंडल. मंत्रि मंडल के गठन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 25 दिसंबर की सुबह राज्यपाल मंगू भाई पटेल से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम यादव ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल बनेगा नई सरकार प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगी।
नेताओं के बंगलों पर छाई रौनक
दूसरी ओर, मंत्री बनने वाले विधायकों के बंगले पर रौनक छा गई है। मंत्री बनने की खबर लगते ही उनके समर्थक बंगलों पर पहुंच रहे हैं। विधायक कृष्णा गौर के निवास पर भी बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। उन्होंने कहा कि हर बार पार्टी ने आशीर्वाद दिया है 3.30 बजे तक इंतजार कीजिए. गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर भी जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। उनके बंगले पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। राजपूत ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व की तरफ से जो जिम्मेदारी दी जा रही है और उसका पूरी तरीके से निर्वहन करूंगा। मैं पहले भी सरकार का हिस्सा रह चुका हूं. मंत्रिमंडल में नए चेहरों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि नए चेहरे शामिल हो रहे हैं। सीनियर नेताओं का भी सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *