शिमला, 27 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने गुरूवार को तीन प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए। बदले गए तीनों अधिकारी एचएएस हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक अतिरिक्त आयुक्त परिवहन नरेश ठाकूर को सचिव प्रदेश परिवहन प्रारिधकरण कम अतिरिक्त आयुक्त परिवहन लगाया गया है। इसी तरह संयुक्त सचिव स्टेट कमीश्न फॉर बैकवर्ड क्लासेज शिमला सूरी दास नेगी को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन (लीड एजेंसी/रोड सेफटी) नियुक्त किया गया है। सचिव आशीष कोहली का प्रदेश परिवहन प्रारिधकरण कम अतिरिक्त आयुक्त परिवहन के पद से बदलकर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा लगाया है। अभी उनके पास प्रारंभिक शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार था। अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार ने राज्य विद्युत नियामक आयोग की सचिव छवि नैंटा को संयुक्त सचिव स्टेट कमीश्न फॉर बैकवर्ड क्लासेज का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।