शिमला, 28 दिसंबर। राजधानी शिमला के एक होटल में पंजाब की महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता मॉडल है और उसने अपने परिचित व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप जड़ा है।
पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह 22 दिसंबर को शूटिंग के लिए शिमला आई थीं और रात को शिमला के एक होटल में ठहरी। पंजाब का लुधियाना निवासी जगतार सिंह भी उसके साथ शिमला आया था।पीड़िता के मुताबिक जगतार सिंह ने होटल में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। 23 साल की पीड़िता मॉडल ने बुधवार को न्यू शिमला महिला थाना में शिकायत दी। शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 506 में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस टीम जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पंजाब जाएगी।