शिमला, 02 जनवरी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश सरकार ने डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटा दिया है। मंगलवार को कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार उन्हें आयुष विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इससे पहले डॉक्टर अमनदीप गर्ग आयुष विभाग का कार्यभार देख रहे थे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल के एक कारोबारी निशांत शर्मा ने डीजीपी कुंडू पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए एसपी कांगड़ा और डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने के निर्देश दिए थे।
हिमाचल हाई कोर्ट ने कहा था कि डीजीपी कुंडू के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। कुंडू हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंचे हैं।
सरकार ने अभी तक एसपी कांगड़ा को पद से नहीं हटाया है।