शिमला, 09 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 2010 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर पदोन्नत कर नए साल का तोहफा दिया है। तीनों आईपीएस अधिकारी वर्तमान में एसपी के पद पर तैनात हैं। इनमें बद्दी के एसपी मोहित चावला, मंडी की एसपी सौम्या सांबाशिवन और स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी के एसपी राहुल नाथ शामिल हैं। शासन की ओर से इन्हें डीआईजी बनाने संबंधी अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई। अधिसूचना के मुताबिक पदोन्नति का तोहफा पाने वाले इन अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने स्क्रीनिंग कमेटी की शिफारिशों पर इन्हें पदोन्नति प्रदान की है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 2010 बैच के इन तीन आईपीएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल लेवल-13ए का लाभ दिया है। ये लाभ तत्काल प्रभाव से मिलेगा।