शिमला, 13 जनवरी । हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लंबे समय से चल रहा शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यवर्ती व मैदानी भागों में बारिश हो रही है। इससे समूचे प्रदेश को शीतलहर ने जकड़ लिया है। राज्य के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है। राजधानी शिमला में दिन भर बर्फीली हवाओं के साथ रुक-रुक कर वर्षा हुई तो शहर से सटे मशोबरा, पर्यटन स्थल कुफरी समेत अप्पर शिमला की वादियां बर्फबारी से सराबोर हो गई हैं। अप्पर शिमला के फागु, कुफरी, नारकंडा औऱ खड़ापत्थर में देर रात बर्फबारी हुई है। शिमला जिला के चांशल में भारी बर्फबारी हो रही है। जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी में बीती रात से बर्फबारी के सिलसिला चल रहा है। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली व आसपास के इलाकों सोलंगनाला, धुंधी, कोठी व पलचान इत्यादि पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी हो रही है। सिरमौर जिला के चूड़धार भी भी बर्फ गिर रही है। अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी की सफेद चादर बिछ गई है।
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कोठी में 14, खदराला में 10, शिलारू में 07, कोकसर में 06, ठियोग, निचार व भरमौर में 05-05, मनाली, गोंदला और हंसा में 04-04 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
अप्पर शिमला में एनएन सहित अधिकांश सड़कें ठप
ताज़ा बर्फबारी से अप्पर शिमला की अधिकांश सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फबारी को हटाया जा रहा है। अप्पर शिमला को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे-पांच नारकंडा में कई घण्टे अवरुद्ध रहा। इसी तरह ठियोग-हाटकोटी सड़क जुब्बल के समीप खड़ापत्थर में बर्फबारी से दोपहर तक बंद रहा। खिड़की-चौपाल-देहा सड़क भी अवरुद्ध है। पर्यटन स्थल कुफरी में भी एनएच पर फिसलन बढ़ गई है। बर्फबारी को देखते हुए शिमला जिला पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों को भारी बर्फबारी वाले इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी है।
इस बर्फबारी से कुफरी और साथ लगते पर्यटन स्थलों का नजारा मनोरम हो गया है और पर्यटक बर्फ के साथ अठखेलियाँ कर रहे हैं।
शिमला शहर में पहली बर्फबारी का इंतज़ार
बर्फबारी से इस वीक एंड पर शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हालांकि सैलानियों की शिमला शहर में बर्फ देखने की चाह पूरी नहीं हुई है। शिमला शहर में अक्सर दिसम्बर के महीने में सीजन की पहली बर्फबारी होती है। लेकिन इस बार जनवरी के दूसरे हफ्ते में भी यहां बर्फ नहीं गिरी है।
छह शहरों का माइनस में पारा, केलांग सबसे ठंडा
ताज़ा बर्फबारी से राज्य के पर्वतीय इलाकों में हाड़कम्पाने वाली ठंड पड़ रही है। आलम यह है कि राज्य के आधा दर्जन शहरों का पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -6.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा कुकुमसेरी में -4.7, नारकंडा में -2.8, कल्पा में -2.6, कुफरी में -1.2, डल्हौजी में -0.1, मनाली में 0.4, शिमला में 1.4, रिकांगपिओ में 1.6, मंडी में 3.1 पालमपुर व सोलन में 4.5, धर्मशाला में 5.2 ऊना में 6.2, भुंतर में 6.4, सुंदरनगर व नाहन में 6.5, हमीरपुर में 6.7, बिलासपुर में 7 और कांगड़ा में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान भी बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। 15 से 17 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान प्रदेश में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।