शिमला, 11 जनवरी। रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव में एक नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर आत्हत्या कर की। 16 साल के किशोर का शव घर से दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार साहिल (16) पुत्र जगदीश निवासी लारकोटी बीते सात जनवरी को घर से रोहड़ू के गवास के लिए निकला था। गवास में वह रिश्तेदार के पास ठहरा था। अगले दिन वह रिश्तेदार के घर से भी निकल गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू और उसका शव लंगोटी नाले के पास पेड़ से लटका मिला। जांच में सामने आया है कि किशोर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और इस वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों के मुताबिक किशोर 11वीं का छात्र था और मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करता था।
चिडग़ांव के एसएचओ ने गुरूवार को बताया कि प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला है। इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।