शिमला, 16 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में 23 साल के एक नौजवान युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। नौजवान का शव घर से कुछ दूर जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव की शिनाख्त रोहित गिल पुत्र हंसराज गिल निवासी टूटीकंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित गिल बीते कल सोमवार रात्रि 8 बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उससे मोबाइल पर सम्पर्क साधा। रोहित गिल ने परिजनों को बताया कि वह लालपानी से घर रहा है। लेकिन देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए और उसके मोबाइल पर लगातार फोन करते रहे। रात्रि करीब 11 बजे घर के समीप जंगल में पेड़ के पास मोबाइल के रिंगटोन की आवाज सुनाई दी। परिजनों के यह देखकर होश उड़ गए कि रोहित का शव पेड़ पर फंदे से लटका है। इस मामले में परिजनों ने ही पुलिस को सूचित किया। रोहित के परिवार में माता-पिता और एक भाई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला है। लेकिन घटनास्थल से सुसाइड नोट की बरामदगी नहीं हुई है। आत्महत्या के कारणों को खंगाला जा रहा है। इस घटना को लेकर थाना बालूगंज में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।